पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रोड शो में पहुंचे बुजुर्ग माताओं ने विजय श्री का दिया आशीर्वाद।
वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू सत्यनारायण शर्मा रेखचंद् जैन प्रमोद दुबे गिरीश दुबे थे मौजूद।
रायपुर। रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय लगातार धुआंधार रोड शो कर रहे हैं आज तीसरे दिन रायपुर जिले के दक्षिण विधानसभा में रोड शो के माध्यम से लोगो तक पहुंचे जहां जगह-जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
25 किलोमीटर के इस लंबे रोड शो में जगह-जगह विकास उपाध्याय का भव्य स्वागत किया गया आतिशबाजिया फूलों की वर्षा ढोल नगाड़े के साथ रोड शो का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान विकास उपाध्याय जगह-जगह स्थित देवी मंदिरों में भी जाकर आशीर्वाद लिया। हजारों की तादाद में रोड शो के आगे आगे बाइक रैली के माध्यम से कार्यकर्ता माहौल बनाते नजर आए। चौक चौराहा में सैकड़ो की तादात में जुटी भीड़ ने विकास उपाध्याय को पुष्प माला पहनाकर, आरती उतार कर स्वागत किया।
इस रोड शो की शुरुआत दक्षिण विधानसभा के गांधी मैदान कांग्रेस भवन से की गयी जो कोतवाली सदर बाजार सत्ती बाजार हंस बुक डिपो कंकाली पारा पुरानी बस्ती लिली चौक लोहार चौक लाखेनगर अश्विनी नगर सुंदर नगर मैत्री नगर रायपुरा चौक चांगोरा भाटा काला पुतला रिंग रोड चौक कुशालपुर दंतेश्वरी मंदिर गोपिया पारा महाराज बंद तालाब कैलाशपुरी मठपारा टिकरापारा संजय नगर संतोषी नगर नहर रोड पचपेड़ी नाका शैलेंद्र नगर टैगोर नगर कटोरा तालाब बूढ़ी माता मंदिर बैरन बाजार बैजनाथ पारा छोटा पारा होते हुए कांग्रेस भवन पहुँची जहाँ रोड शो का समापन किया गया।
इस दौरान उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास प्रशांत ठेंगड़ी नवीन चंद्राकर सचिन शर्मा समीर अख्तर आकाशदीप शर्मा उत्तम साहू देवेंद्र यादव अमित दास नीलम जगत जितेंद्र अग्रवाल दिलीप चौहान संदीप तिवारी सुनीता शर्मा ममता राय दीपक कृपलानी गोवर्धन शर्मा बंशी कन्नौजे अशोक शिवहरे लालू गोस्वामी मनोज पाल गुड्डू साहू बाकर अब्बास अमित नायडू सुनील ध्रुव सुयश शर्मा महेश सोनी आशुतोष शर्मा विष्णु राजपूत मुन्ना मिश्रा बब्बी सोनकर सत्यनारायण नायक अभिषेक कसार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।