प्रशांत साहू के मौत से घुसाए यूकाईयो ने फूका पुतला
रायपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस ने राजधानी में गृह मंत्री का फूका पुतला
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रायपुर ग्रामीण विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष तीरथ साहू ने बताया कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है पहले बलौदा बाजार कांड अब कबीरधाम(कवर्धा) जिले के लोहारिडीह गांव में साहू समाज के लोगों के ऊपर हुए आगजनी और पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू की मौत, छत्तीसगढ़ में चरमराई कानून व्यवस्था एवं रायपर राजधानी में लगातार हो रहे चाकू बाजी, चोरी, चेन स्नेचर, हत्या, लूट, बलात्कार, के बड़ते अपराध के विरोध में आज रायपर ग्रामीण विधानसभा युवा कांग्रेस ने राजधानी के शंकर नगर चौक में मुख्यमंत्री, गृहमंत्री का मुर्दाबाद के नारे के साथ विरोध प्रदर्शन कर गृहमंत्री का पुतलादहन किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
पार्षद राजा बंजारे, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आस मोहम्मद जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस संतोष डी बिरगांव ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बैसाखी सागर संत कबीर दास ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर साहू संत माता कर्मा ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सूर्य निर्मलकर मजदूर कांग्रेस सचिव लोकेश साहू, ब्लॉक महासचिव सुनील लहरे, राकेश यादव, आई तो सेल सचिव योगेश , संस्कार पांडे , रवि सेन,
नागेश बांसोड़ , अरविंद सिंह, भूपेन साहू, रितेश सिंह, सतीश पांडे , सौरभ सिंह , रामायण सिंह जी, रोशन यादव , जानू भार्गव, अविनाश निहाल, दलबीर सिंह गोल्डी, कोमल साहू, नवनीत साहू, राकेश पाल , सुफियान खान , मोहन बंजारे , राजू चेलक , रवि बंजारे , सूरज जैन , विशाल सोनी, महेश राजभर, अरविंद यादव , मुकेश,
देवेंद्र टंडन, संकर, महेंद्र महेश्वरी, ललित चेलक, यमन कुर्रे, उपेंद्र महेश्वरी, हेमंत पटेल, युवराज पटेल , पुरुषोत्तम साहू, नारायण साहू, रूपम साहू , गजेंद्र साहू , निलेश वर्मा, दिनेश देवगन, सतीश साहू, वरुण चटर्जी , प्रियंका उपाध्याय , नम्मू निषाद , प्रभात निषाद , जागेश्वर मोनू ठाकुर, बजरंग पटेल, सार्थक शर्मा, एवं सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेसजन उपस्थित रहे.