पत्रकार इस्माईल ख़ान की क़लम से:-
गिरुफ्तार आरोपी- संजय साहू पिता मंगलू साहू उम्र 22 वर्ष साकिन सरसीवां थाना सरसीवां
सरसीवां 06 मई 2024। सौरभ अग्रवाल पिता अनिल कुमार अग्रवाल उम्र 28 वर्ष साकिन सक्ती वार्ड नंबर 06 थाना सक्ती जिला सक्ती छ.ग. के लिखित रिपोर्ट पर थाना सरसीवां में अप0 क्रं0 131/24 धारा- 420, 406, 409, 120बी भादवि, 6,10 पीडीआई एक्ट के मामले में 03 आरोपी को गिरुफ्तार कर भेजा गया है एवं मामले में अन्य फरार आरोपी की पतासाजी कर विवेचना की जा रही थी विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना पर संजय साहू पिता मंगलू साहू उम्र 22 वर्ष साकिन सरसीवां थाना सरसीवां को रायपुर से हिरासत में लेकर विधिवत लोगों के लिए गए पैसा से क्रय किया गया एक्सेल सिक्स कार, तीन महंगे मोबाइल दो एप्पल एक आईमी कंपनी का, को जप्त एवं गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त मामले के आरोपी को धरपकड एवं विवेचना कार्यवाही निरीक्षक कामिल हक, थाना प्रभारी टीकाराम खटकर, साइबर प्रभारी बिक्कू सिंह ठाकुर एवं थाना टीम की विशेष योगदान रहा।