पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
ग्रीन आर्मी द्वारा गजराजबांध को बचाने हेतू ग्रामिण विधायक मोती लाल साहू को कराया गया निरीक्षण।
रायपुर। गजराज बांध बचाने के उददेश्य से ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ द्वारा दिव्य पीपल, बरगद का गायत्री मंत्रोच्चार एवं हवन पूजन के साथ जल अर्पण का कार्य संपन्न हुआ, इस अवसर पर रायपुर ग्रामिण विधायक मोती लाल साहू जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ज्ञात हो ग्रीन आर्मी संस्था गजराज बांध को बचाने हेतू 9 नंवबर 2020 को बुढ़ागार्डन गेट से गजराज बांध तक पदयात्रा, हिन्दर्स्पोटींग मैदान में 11 दिवसीय धरना प्रदर्शन, 1000 पिपलों का वृक्षारोपण, छात्र-छात्राओं को गजराजबांध की जानकारी, वर्ष 2021 में 11 दिवसीय गणेशोत्सव, एक व्यक्ति एक धमेला, गहरीकरण, भव्य तिरंगा यात्रा एवं कवि सम्मेलन जैसे अनेक आयोजन संस्था द्वारा गजराजबांध को बचाने हेतू किया गया एवं यह प्रयास विगत 7 वर्षो से निरंतर जारी है, आज के कार्यक्रम का प्रारंभ उपस्थित लोेगों का स्वगत तिलक चंदन फुलमाला के साथ किया गया तत्पश्चात पीके साहू द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की जाानकारी प्रदान की गई। ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित जल अर्पण एवं स्वच्छता अभियान के इस भव्य कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक रायपुर ग्रामीण मोती लाल साहू को ग्रीन आर्मी संस्था प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने 150 से भी अधिक लोगो की बिच गजराजबांध को बचाने हेतू संस्था द्वारा किये गये प्रयास को सार्वजनिक रूप से अवगत कराते हुए ज्ञापन पढ़कर विधायक महोदय को ज्ञापन सौंपा।
जिस पर विधायक द्वारा ग्रीन आर्मी संस्था का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा गया संस्था पर्यावरण सरंक्षण हेतू एक अग्रणी संस्था है संस्था द्वारा गजराज बांध बचाने हेतू निरंतर प्रयास किये जा रहे मै आपसे वादा करता हूॅ, आगामी 5 वर्षों तक गजराज बांध में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही होगा। गजराज बांध जो गजराज की तरह विशाल है जो कि आज अपने अस्तित्व की लडाई लड़ रहा है, कभी इस बांध से आस-पास के अनेक गांव में पानी का पूर्ती हुआ करता था, राहगीर तालाब की पेड़ पार पर विश्राम किया करते थे, आज स्वयं पानी की बूंद के लिये तरस रहा, गंदगी पसरा पड़ा है। जिसे बचाने के लिये अनेक प्रयास ग्रीन आर्मी द्वारा किया जा रहा है। ग्रीन आर्मी पूर्व अध्यक्ष गुरदीप टूटेजा - तालाब में 1000 के अधिक दिव्य पिपल बरगद लगे है जिसमें निरंतर जल अर्पण का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा यह तालाब की पेड़पार की सुरक्षा के साथ जिवनदायनी हवा एवं बांध को सुरक्षा प्रदान करेगी। संर्पूण कार्यक्रम का संचालन ग्रीन आर्मी पूर्व अध्यक्ष सुभाष साहू द्वारा किया गया, इस अवसर पर गजराज बांध संरक्षण हेतू उत्कृष्ट कार्य करने वालों को गजराजबांध संरक्षण समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रीन आर्मी पूर्व अध्यक्ष एनआर नायडू स्थाानीय पार्षद उषा चन्द्राहास निर्मलकर, ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धुरंधर, संस्था अध्यक्ष गुरदीप टूटेजा, पूर्व अध्यक्ष मोहन वल्यार्नी, सीए किशोर बरडीया, हरदीप कौर पूर्वा, रवि ठाकूर, मोनिका बागरेचा, भारती श्रीवास्तव छोटे लाल साहू, श्रृषीकांत चन्द्राकर, डॉ पुरूषोत्तम चन्द्राकर, जिला साहू समाज अध्यक्ष केशव साहू, डॉ हितेश दिवान, मि टारगेट, आशिष शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।