पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक दिनाँक 19/05/2024 दिन रविवार को कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई है।
छत्तीसगढ़ कलार समाज की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक दिनाँक 19/05/2024 दिन रविवार को कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर में रखी गयी है, इस बैठक में सामाजिक नियमावली संशोधन और विभिन्न सामाजिक उत्थान के विषयों पर समाज प्रमुखों और स्वजातीययों के विचारों का मंथन होगा।
बैठक का आयोजन छग कलार समाज जिला रायपुर के द्वारा किया जा रहा है, आयोजन की जानकारी जिलामंत्री कुंवर विजय सिन्हा द्वारा दी गयी।