google.com, pub-3310156774694367, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

BREAKING ADN NEWS

Search

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के स्वास्थ्य योजनाओं की सुविधा लेने भटक रहे मरीज, आयुष्मान योजना के इलाज को तरस रहे मरीज, हॉस्पिटल में मरीज और उनके परिजन लगातार परेशान हो रहे है....विकास उपाध्याय




























पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-

  • धरती पर भगवान जैसे डॉक्टरों से छलावा कर रही भाजपा, सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर रही मरीजों को इलाज के पैसे न देकर मरीजों को मौत के कगार पर छोड़ राज्य की निर्लज बीजेपी सरकार बड़े बड़े सम्मेलन करने में व्यस्त, सम्मानित डॉक्टरों को कार्यक्रम में बुलाकर उनके सामने झूठ परोस रहे बीजेपी...विकास उपाध्याय

  • भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के इलाज से मरीज वंचित, पूर्व में डॉक्टरों द्वारा किये गए हजारो करोड़ रूपए के भुगतान नही कर रही राज्य की भाजपा सरकार...विकास उपाध्याय

डॉक्टरों के सामने राज्य की बीजेपी सरकार झूठ का पुलिंदा परोस रही है राज्य में भाजपा सरकार के आने के बाद से ही स्वास्थ व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा सी गई है इलाज कराने मरीजों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है लेकिन मरीजों का इलाज नही हो रहा है पृथ्वी में डॉक्टरों को भगवान का रूप माना गया है कोविड काल मे हमने देखा कैसे डॉक्टर देश मे मरीजों के लिए वरदान साबित हुए आयुष्मान कार्ड योजना से जिन मरीजों को लाभान्वित होना था आज वो अपने इलाज से वंचित है राज्य में कही भी किसी भी हॉस्पिटल में अयुष्मान योजना के तहत इलाज नही हो रहा है।

भारतीय जनता पार्टी डॉक्टरो के सामने भी उनको बुलाकर जो सच्चाई है उसको छुपाने का काम कर रही है आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत एक भी राशि सरकार बनने के बाद अभी तक कोई भी अस्पताल को नही दिया गया वोही आरोग्य पेशेंट को आयुष्मान कार्ड का उपयोग नहीं हो पा रहा है, करीब 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का भुगतान सरकार डॉक्टरों को नहीं कर रही है भाजपा सरकार के कारण गरीब आदमी आयुष्मान कार्ड में इलाज कराने में असमर्थ महसूस कर रहा है, जब कांग्रेस की सरकार थी तब मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना में अरबो रूपयो से लोगो का इलाज हुआ, प्रति व्यक्ति 25 लाख तक का इलाज मुफ्त हुआ करता था डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से अरबो रुपयों से लोगो का इलाज हुआ। पर अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर एक भी पेशेंट को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ नही मिला और सरकार की अलग अलग योजना के माध्यम से भी जनता को इलाज के लिये कोई लाभ नही मिल रहा है

और वही भारतीय जनता पार्टी के नेता चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टरों को बुलाकर सम्मेलन कर झूठी बात परोसने का काम कर रही है, उनको धोखा देने का, उनके साथ विश्वास घात करने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, देखा जाए तो बड़ी संख्या में डॉक्टरो ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लोगों का इलाज किया था लेकिन उनको पेमेंन्ट का भुगतान नही हो पाया है डॉक्टर अपने हॉस्पिटल को बनाने लोन लेते है आज वो अपने लोन के क़िस्त को नही पटा पा रहे है कई हॉस्पिटल बंद होने की कगार में है जहाँ एक ओर कई महीनों से बहुत से हॉस्पिटलों में पैरामेडिकल स्टाफ का पेमेंट नही हो पा रहा है उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है अपने सेंटरों का किराया नहीं पटा पा रहे हैं आज उनकी स्थिति बद से बदतर है कई डॉक्टर अब आत्महत्या करने की स्थिति में है।

डॉ राकेश गुप्ता ने बताया राज्य में भाजपा सरकार राज्य के मरीजों के साथ छलावा करने का काम कर रही है जहाँ काँग्रेस सरकार मरीजों के लिए अपना खजाना खोल दिया था वोही भाजपा सरकार आने के बाद से राज्य में स्वास्थ्य सुविधा लगभग खत्म सा हो गया है

आज इस पूरे विषय को लेकर काँग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अयुष्मान एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना छत्तीसगढ़ शासन नया रायपुर मंत्रालय भवन पहुँचे और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा उक्त कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय के साथ कुलदीप जुनेजा, पंकज शर्मा, प्रमोद दुबे, डॉ राकेश गुप्ता (अध्यक्ष- काँग्रेस मेडिकल सेल), कन्हैया अग्रवाल, एजाज ढेबर, राधेश्याम विभार सहित अन्य वरिष्ठ काँग्रेसी उपस्थित रहे।

33 views

All Videos

All Videos

All Videos
Search video...
वर्तमान परिवेश में बस सफर पर कितनी सुरक्षित है महिलाएं """

वर्तमान परिवेश में बस सफर पर कितनी सुरक्षित है महिलाएं """

06:09
Play Video
हीट एण्ड रन का विरोध भारतिय न्याय संहिता 2023 का विरोध ड्राईव्हर गाड़ी छोड़ घर को चले..

हीट एण्ड रन का विरोध भारतिय न्याय संहिता 2023 का विरोध ड्राईव्हर गाड़ी छोड़ घर को चले..

25:50
Play Video
खर्रा जाति के अध्यक्ष बने डिग्री लाल दास ( सांकरा ) #basna #mahasamund

खर्रा जाति के अध्यक्ष बने डिग्री लाल दास ( सांकरा ) #basna #mahasamund

10:47
Play Video
न्यायालय के आदेश को दिखा रहें ठेंगा | #basna #chhattisgarh

न्यायालय के आदेश को दिखा रहें ठेंगा | #basna #chhattisgarh

05:21
Play Video
शुभा नर्सिंग होम क्षेत्र का गौरव -  सुख और धन त्याग कर, अपने ही क्षेत्र में सेवा को चुना. #hospital

शुभा नर्सिंग होम क्षेत्र का गौरव - सुख और धन त्याग कर, अपने ही क्षेत्र में सेवा को चुना. #hospital

28:53
Play Video
डॉ. अनामिका पाल ने आपराधिक मामलों के बारे में घोषणा की..

डॉ. अनामिका पाल ने आपराधिक मामलों के बारे में घोषणा की..

00:22
Play Video
Unhe Pata Hai Ki Jaalifesyle Ka Mukhiya Koun Hai | Aur Ham Jante Hai Unhe Jinhe Pata Hai Ki Mukhiya.

Unhe Pata Hai Ki Jaalifesyle Ka Mukhiya Koun Hai | Aur Ham Jante Hai Unhe Jinhe Pata Hai Ki Mukhiya.

19:00
Play Video
bottom of page
naver-site-verification: navere8d42c0359e3e135363406d5b6093c27.html