सड़को पर पंडाल , शहर के लोगों की जान से खिलवाड : बंटी होरा
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रायपुर | सड़को पर पंडाल शहर के लोगों की जान से खिलवाड़ है यह कहते हुये जोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष बंटी होरा ने निगम प्रशासन से अपील की है कि इस तरह प्राइवेट कंपनी वालों को या पंडाल लगाकर कर व्यवसाय करने वालों को निगम अनुमति न दे और इन पर कड़ी कारवाही करे।
एक नगर निगम मुख्यालय के सामने रात्रि के समय तेज़ हवा चलने से रोड पर पंडाल उड़ रहा है और स्वयं बंटी होरा अपने साथियों के साथ उस पंडाल को रोड के किनारे ले जाते हुए एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहते है अगर यह पंडाल किसी गाड़ी चालक या पैदल चलने वाले नागरिक के ऊपर गिरता तो उसकी जान भी जा सकती थी।
इसलिये मैं निगम प्रशासन से यह मांग करता हूँ कि जिन कार्यो से नागरिकों की जान पर खतरा हो सकता है ऐसे किसी भी कार्य की अनुमति निगम ना दे और इस घटना को देखते हुए कोई बड़ी दुर्घटना घटे उससे पहले सड़क पर पंडाल की अनुमति किसी को न दी जाए। जबरिया पंडाल सड़क पर लगाने वालों पर कड़ी कार्यवाही निगम प्रशासन करें ।