पत्रकार यूनुस कुरैशी की कलम से :- दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर राज्यों से मॉनसून की विदाई हो चुकी है। मॉनसून के जाते ही एक बार फिर से गर्मी ने वापसी की है। उत्तर भारत में जहां उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, वहीं नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसार हैं। अगले दो से तीन दिनों में मॉनसून देश के बचे हुए राज्यों से भी विदा लेगा। आज कहां कैसा मौसम रहेगा? आइए बताते हैं।
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी करेगी परेशान
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत से मॉनसून विदा ले चुका है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज राजधानी का आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी। वीकेंड पर लोगों को गर्मी परेशान करेगी। पिछले चार-पांच दिन से दिल्ली में लगातार तापमान बढ़ रहा है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री को पार कर चुका है। आने वाले दिनों में भी दिल्ली में ऐसे ही गर्मी का दौर जारी रहेगा।
अगले-दो तीन दिनों में देश भर से विदा लेगा मॉनसून
मौसम विभाग के अनुसार, मेघालय में बहुत भारी बारिश देखने को मिली, जबकि दक्षिण कर्नाटक में भी भारी बारिश दर्ज की गई। तमिलनाडु में भी कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से विदा हो गया है। आने वाले दो से तीन दिनों में मॉनसून के और हिस्सों से विदा होने की संभावना है। मॉनसून की वापसी रेखा अब सुल्तानपुर, पन्ना और खरगोन से होते हुए नवसारी, गुजरात तक जा रही है। अगले दो से तीन दिनों में गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के हटने की उम्मीद है।
कर्नाटक और तमिलनाडु में होगी बारिश
मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार, मेघालय समेत नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा तमिलनाडु में भी कुछ जिलों और इलाकों में भी बारिश देखने को मिल सकती है।