पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
आरंग - विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने आरंग विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेकारी में बनने वाले आईटीआई भवन एवं 50 छात्रों के क्षमता वाले हॉस्टल भवन का विधिवत भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम पश्चात शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टेकारी में आयोजित शाला प्रवेशउत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर नवीन सत्र के लिए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी।
विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और राष्ट्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ललिता वर्मा, जनपद सदस्य संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्णा वर्मा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थीगण एवं गणमान्य जन उपस्थित रहें।