पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
देशभर में श्री रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। अयोध्या नगरी में धूमधाम से श्री रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं, विधायक अमर अग्रवाल ने भी वीडियो संदेश जारी कर लोगों को रामनवमी की बधाई दी है। अमर अग्रवाल ने संदेश में कहा, राम नवमी भगवान राम के जीवन चरित्र के महत्वपूर्ण जीवन संदेशों को याद कराता है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हमारे लिए आराध्य ही नहीं, परंतु हमारे जीवन जीने के आधार हैं। त्रेता के राजा राम, आज कलियुग में प्रभु श्री राम बन कर हमारे चेतना में सदा के लिए बस चुके हैं ।
‘जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करे हर कोई’ : अमर अग्रवाल
भारतवासियों और राम भक्तों की सुख शांति की कामना करते हुए अमर अग्रवाल ने आगे कहा राम नवमी के इस शुभ अवसर पर, मैं भारत वर्ष की ख़ुशहाली एवं उन्नति की कामना करता हूँ। समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करने में प्रभु श्री राम और माँ सीता अपना आशीर्वाद दें, यही मेरी उनके चरणकमलों में प्रार्थना है। आगे उन्होंने रामचरितमानस की एक चौपाई का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि ‘जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करे हर कोई’ प्रभु श्री राम की कृपा हमारे देश के 140 करोड़ देशवासियों पर सदा बनी रहे