पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विश्रामपुर के विधायक रामचंद चंद्रवंशी से छत्तीसगढ़ के कृषिमंत्री रामविचार नेताम ने गिरिडीह में जनसंपर्क अभियान के दौरान मुलाकात की। पूर्व मंत्री चंद्रवशी ने उन्हें मंत्री बनने पर बधाई देते कुशलक्षेम पूछा।
उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने गिरीडीह लोकसभा के प्रवासी प्रभारी के नाते लगातार चुनाव अभियान में जुटे हैं। शनिवार को उन्होंने पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय हरिचक, गिरिडीह में टुण्डी, गिरिडीह, डुमरी के पदाधिकारियों की बैठक लेकर जीत के जरूरी टिप्स दिये।