पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
व्यापक स्तर पर वॉर्डों में फॉर्म भराये और हमारी माताओ-बहनों को सशक्त बनाये........
कल दिनांक 13/04/2024 को सुबह 08:00 बजे से रायपुर के समस्त 70 वार्डो में एक साथ "महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना" का फॉर्म भराया जायेगा।
अतः आप सभी प्रदेश एवं रायपुर शहर में निवासरत प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के सदस्य, सम्मानीय वरिष्ठजन, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद, समस्त प्रदेश पदाधिकारी, शहर एवं ब्लॉक पदाधिकारी, वार्ड पदाधिकारी एवं सभी सम्मानित सदस्यगण, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान काग्रेस, असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, बुथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के सम्मानीयजन एवं समस्त कांग्रेसजनों से निवेदन है समय का ध्यान रखते हुए अवश्य उपस्थित होंवें।
आवश्यक टिप-: आप सभी काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं पार्टी के जाँबाज कार्यकर्तागण से अनुरोध है अपने-अपने वॉर्डों में शिविर लगा कर ज्यादा से ज्यादा देवीतुल्य माताओं-बहनों का पंजीयन "काँग्रेस पार्टी के महालक्ष्मी नारी न्याय योजना" में करायें।