पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
सावन के पावन महीने में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल युवा मंडल कांवर यात्रा का आयोजन कर रहा है, युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल ने बताया युवा मंडल समय समय पर समाज के लोगों के लिए कई भिन्न-भिन्न प्रकार के आयोजन करते आ रहा है इसी कड़ी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 28 जुलाई 2024 रविवार को कांवर यात्रा का आयोजन युवा मंडल द्वारा किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि करीब 450-500 भक्त एक साथ इस कांवर यात्रा में शामिल होंगे, महामंत्री सी एस सौरभ अग्रवाल ने बताया कि यह यात्रा चौबे कॉलोनी स्थित प्राचीन चिंताहरण हनुमान मंदिर से सुबह 7.00 बजे निकलेगी और अग्रसेन चौक, आमापारा, सुन्दर नगर, होते हुए महादेव घाट स्थित सिद्ध प्राचीन बाबा हटकेश्वरनाथ मंदिर पहुंचेगी जहा सभी भक्त बाबा को जल अर्पण करेंगे।
प्रचार प्रसार प्रभारी आयुष मुरारका ने बताया कि पूरी युवा मंडल इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कई दिनों से कार्य कर रही है, अभीं तक 350 लोगों ने अपना नाम लिखवा दिया है, कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें मुक्तेश अग्रवाल, हरीश केडिया, विकास सिंघल, अमर अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल एवं संस्कार अग्रवाल शामिल है..अग्रवाल सभा भाटागाँव मोहल्ला समिति द्वारा सभी कांवड़ियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गयी है।