पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
अमित जोगी ने किया छत्तीसगढ़ महतारी और कृषि यंत्र का पूजा अर्चना
जोगी निवास में धूमधाम से मनाए हरेली त्यौहार
रायपुर,छत्तीसगढ़, दिनांक 04.08.2024। छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली आज मुख्यमंत्री निवास के सामने जोगी निवास में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ महतारी और कृषि यंत्र की पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि और हरियाली का पर्व है हरेली, हरेली छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार है जिसमें किसान खेती-किसानी में उपयोग आने वाले कृषि यंत्रों की पूजा करते हैं गांव में बच्चे और युवा गेड़ी का आनंद लेते हैं। इसी कड़ी में आज जोगी निवास में भी छत्तीसगढ़ महतारी और कृषि यंत्र का पूजा अर्चना किया गया।
आज हरेली कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित जोगी, ऋचा जोगी, महेश देवांगन, भगवानू नायक, सौरभ झा, संदीप यदु, अतुल सिंघानिया, गजेंद्र देवांगन, अविरल सिंह, नवीन अग्रवाल, सुजित डहरिया, अंक़ित मिश्रा, हर्ष पाल, नावेद क़ुरैशी आदि उपस्थित थे।