पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रायपुर। रायपुर में भूजल स्तर निरंतर गिरते जा रहे है, इस भूजल स्तर को बनाये रखने के लिये ग्रीन आर्मी ब्लूविंग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है, इसी कड़ी में ग्रीन आर्मी अध्यक्ष गुरदीप सिंह टूटेजा एवं ब्लूविंग अध्यक्ष मोनिका बागरेचा के नेतृत्व में रायपुर कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात कर आवेदन सौंपा गया। इस आवेदन में मुख्य रूप से रायपुर के भूजल स्तर को बनाये रखने तथा सभी भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग, तालाबों की गहरीकरण का उल्लेख किया गया। इस आवेदन का मुख्य उददेश्य आने वाले समय में जल की भिषण संकट से बचना है। इस अवसर ग्रीन आर्मी संस्था से आर एन शर्मा डॉ भारती श्रीवास्तव एवं हेमंत सिंग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।