पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रायपुर। ग्रीन आर्मी की टीम गजराजबान्ध एवँ उसमें लगे वृक्षो को लगातार बचाने का प्रयाश कर रही है। ज्ञात हो संस्था वर्ष 2019 से गजराजबान्ध को बचाने के लिए के लिए निरंतर प्रयाश कर रही है।
संस्था गजराज बांध को बचाने हेतू 9 नंवबर 2020 को बुढ़ागार्डन गेट से गजराज बांध तक पदयात्रा, हिन्दर्स्पोटींग मैदान में 11 दिवसीय धरना प्रदर्शन, 1000 पिपलों का वृक्षारोपण, छात्र-छात्राओं को गजराजबांध की जानकारी, वर्ष 2021 में 11 दिवसीय गणेशोत्सव, एक व्यक्ति एक धमेला, गहरीकरण, भव्य तिरंगा यात्रा एवं कवि सम्मेलन जैसे अनेक आयोजन संस्था द्वारा गजराजबांध को बचाने हेतू किया गया एवं यह प्रयास विगत 7 वर्षो से निरंतर जारी है इसी कड़ी में आज संस्था द्वारा गजराजबान्ध में लगाये गए वृक्षो को पानी दिया गया।
रायपुर कलेक्टर ने किया निरीक्षण
आखिरकार ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा चलाया जा रहा अभियान रंग लाई,विगत दिनों रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंग एवँ रायपुर ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू द्वारा गजराजबान्ध का निरीक्षण किया गया, इस दौरान नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, एसडीएम नंद कुमार चौबे सहित आला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर साहब ने कहा की सौन्दरीकरन के साथ जल संरक्षण को विशेष ध्यान दिया जाएगा।