निःशुल्क स्वास्थ शिविर सर्व समाज के लिए
अग्रवाल समाज के सलाहकार कैलाश मुरारका ने जानकारी देते हुए कहा कि आज dr प्रकोष्ठ के संयोजक dr कमलेश्वर अग्रवाल द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह अग्रवाल समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में सर्व समाज के लिए
29 सितंबर को विशाल डायग्नोसिस कैंप अग्रोहा धाम रायपुर के अग्रवाल डॉक्टर द्वारा लगाया जा रहा है जिसकी सूची ऊपर दी गई है अग्रवाल समाज के सभी डॉक्टर इस अवसर पर एक दिन का कैंप निशुल्क लगाया जा रहा है ,
जिसमें सभी प्रकार की जांच होगी जिसकी सूची दी गई है।
न्यूरोफिजिशियन : डॉ. अर्पित अग्रवाल डेंटिस्ट: * डॉ. राजेश खेमका - डॉ. आशीष अग्रवाल - डॉ. जितेंद्र सराफ - डॉ. प्रिया सराफ - डॉ. नीरज अग्रवाल (साक्षी) - डॉ. मनीष अग्रवाल - डॉ. प्रवेश गोयल - डॉ. पारुल अग्रवाल ऑन्कोलॉजी: - डॉ. सुमन मित्तल - डॉ. विकास अग्रवाल हेमेटोलॉजी: • डॉ. विकास गोयल। डॉ अम्बर गर्ग. डॉ. निहार गुप्ता सर्जरी: * डॉ. कमलेश सर * डॉ. सज्जन अग्रवाल - डॉ. ऋषि अग्रवाल - डॉ. तन्मय अग्रवाल रेडियोलॉजी: * डॉ. अजय अग्रवाल - डॉ. विकाश भोजसिया - डॉ. रंजना अग्रवाल - डॉ. सोनल अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ:- डॉ. प्रीति अग्रवाल - डॉ. मूनमून अग्रवाल - डॉ. रेशू अग्रवाल - डॉ. अंजलि गुप्ता - डॉ. सुनीता कनोई ऑर्थोपेडिक्स * डॉ. आलोक अग्रवाल * डॉ. सुनील खेमका - डॉ. अमित अग्रवाल - डॉ. दीपक अग्रवाल - डॉ. रोहित कनोई। डॉ. प्रवीण अग्रवाल * डॉ. अंकुर सिंघल - * डॉ. राम खेमका * डॉ. प्रीतम अग्रवाल * एनेस्थेटिस्ट और दर्द फिजीशियन*: त्वचा विशेषज्ञ: डॉ. भरत सिंघानिया डॉ. मनोज अग्रवाल डॉ. अंशुल डॉ. कृतिका गोयनका मूत्र रोग विशेषज्ञ: डॉ. नितिन गोयल डॉ. राजेश कुमार अग्रवाल नेफ्रोलॉजिस्ट: डॉ प्रवाश चौधरी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी: डॉ भरत गुप्ता डॉ संजय अग्रवाल कार्डियोलॉजिस्ट * डॉ भरत अग्रवाल फैमिली फिजिशियन • डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल डायबिटोलॉजिस्ट: . डॉ जवाहर अग्रवाल - डॉ मनोज अग्रवाल - डॉ निर्मेश अग्रवाल सिंघानिया *फिजिशियन: - डॉ विकास कुमार अग्रवाल बाल रोग विशेषज्ञ: डॉ आलोक अग्रवाल बाल फिजियोथेरेपिस्ट: डॉ चानन गोयल पीएचडी रीढ़ सर्जन डॉ विमल अग्रवाल ऑस्टियोपैथ और जोड़ों के दर्द का पुनर्वास * डॉ तुषार बंसल *बर्न एवं प्लास्टिक सर्जन * डॉ कमलेश अग्रवाल * डॉ अभय अग्रवाल |