ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
पीड़ितों से मिलने पहुंची विधायक चातुरी नंद
विधायक ने शिविर में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी
सरायपाली : इन दिनों वर्षा ऋतु के दस्तक के साथ सरायपाली अंचल में डायरिया का प्रकोप शुरू हुआ जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जलपुर, छिबर्रा के बाद क्षेत्र के ग्राम बेलमुंडी डायरिया की चपेट में आ गया है। डायरिया की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।
डायरिया की खबर जैसी ही क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद को मिली वे गांव पहुंचकर ग्रामीणों से भेंटकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।
विधायक चातुरी नंद ने गांव में लगे शिविर का जायजा भी लिया और ड्यूटी में उपस्थित मेडिकल स्टाफ को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक नंद ने बताया कि क्षेत्र में लगातार डायरिया फैल रही है दुख की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर कार्य ना कर के जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है। मुझे सूचना मिलने पर रात को ही सी एच एम ओ को शिविर लगाने और बेहतर उपचार के लिए निर्देश प्रदान की।
विधायक नंद ने गांव पहुंचने पर शिविर में डाक्टरों को अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार लगाई।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मोहन लाल भोई, विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम, सरपंच ताराचंद चौधरी, जयंत यादव समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।