छत्तीसगढ़ पूर्व भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल आमसभा को सफल बनाने का आह्वान किया |
कार्यक्रम की तैयारियों का किया पूर्व निरीक्षण |
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक भाजपा धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित तैयारियों का निरीक्षण किया. 19 मई को जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र (झारखंड) के घाटशिला मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशाल आमसभा होगी. कार्यक्रम स्थल का पूर्व निरीक्षण करते हुए |
छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, इसमें अधिक से अधिक जनता पहुंचे, इसके लिए सभी कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी सक्रिय हों. उन्होंने तैयारी में जुटे पदाधिकारियों से गर्मी को देखते हुए सभी जनों के सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए व्यवस्थाएं करने की सलाह दी है.