पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
छत्तीसगढ़ सिंधी समाज के चुनाव में सीए चेतन तारवानी को मिल रहा भरपूर समर्थन ।
सीए चेतन तारवानी घोषणा पत्र जारी।
समाज को संगठित करना प्राथमिकता चेतन तारवानी।
तीन मार्च को सम्पन्न होने जा रहे छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के एक प्रत्याशी चेतन तारवानी को समूचे छत्तीसगढ़ मे भरपूर समर्थन मिल रहा है जानकारी के अनुसार तारवानी द्वारा कुम्हारी, चरोदा, भिलाई, दुर्ग, राजनंदगाँव, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, चक्करभाटा, बिलासपुर एवं तखतपुर की पंचायतों के प्रमुख वरिष्ठ लोगों के साथ साथ मतदाताओं से संपर्क किया गया ऑर आगामी योजनाओं एवं संस्था को मज़बूत करने संगठित करनेएवं संस्कारों का निर्माण करने पर चर्चा की गई।
सीए चेतन तरवानी, राजेश वासवानी, सचिन मेघानी, मनीष थरानी, महेश हरजानी, राजेश पोपटानी, भीमनदास तरवानी, अजय टेकवानी, विनोद मेघानी, उत्तम तरवानी, मुकेश माखीजा विमोचन के समय उपस्थित थे।