पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय उद्यानिकी विभाग एवं प्रकृति की ओर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में "राष्ट्रीय आम महोत्सव" का आयोजन 12 13एवम् 14 जून को इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय जोरा,रायपुर में किया जा रहा है।
यहां प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की जा रही है । पर्यावरण के प्रति जागरूकता देते हुए कार्यक्रम स्थल पर प्रति व्यक्ति आम की 5 गुठलियां लाने पर 1आम गिफ्ट स्वरुप दिया जाएगा।
13 जून गुरुवार आम से बने व्यंजनों की प्रतियोगिता एवं 14 जून शुक्रवार को स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अध्यक्ष, प्रकृति की ओर सोसायटी के मोहन वर्ल्यानी से मो. 9827140470 से संपर्क किया जा सकता है।