पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, आपका एक सही निर्णय देश का भविष्य बना सकता है। आप सभी राष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए भाजपा को वोट दें और केंद्र में नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें। बृजमोहन अग्रवाल ने लोगों से अपील की, की वह पहली वोटिंग मशीन में पहले नंबर का बटन दबाकर भाजपा को अपना बहुमूल्य मत दे उन्होंने सभी लोगों से मतदान जरूर करने की अपील की।
इस दौरान जगह-जगह महिलाओं ने बृजमोहन अग्रवाल की आरती उतारी और तिलक लगाकर उन्हें विजय का आशीर्वाद भी दिया।
आज का जनसंपर्क अभियान दवा मार्केट, आकाशवाणी उत्कल बस्ती, कुंद्रा पारा, बैरन बाजार, काली बाड़ी चौक, नेहरू नगर, वीरभद्र नगर, पुजारी नगर, संतोषी नगर, उत्कल बस्ती, बीएसयूपी कॉलोनी मठपुरैना, बीएसयूपी भाटागांव, बीएसयूपी कॉलोनी चंगोराभाटा, सुंदर नगर, अश्विनी नगर, आदर्श नगर, शारदा चौक, साइंस कॉलेज के पास, छोटापारा में हुआ।