पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
सुप्रीमो सुशील विश्वकर्मा ने मीडिया को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों कि सूची कुछ ही दिनों में जारी करेंगे, महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया जाएगा, आगे बताया गया कि चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नही है, देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है, देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है, किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं, देश के सभी सरकारी संस्थाओं को निजीकरण कर अंबानी और अंबानी के हाथों मे देकर देश को बर्बाद कर रहे हैं, इसे बचाना हमारी प्राथमिकताएं हैं, हम देश में स्वच्छ और साफ राजनीति के पक्षधर हैं,