आरंग विधायक ने किया आरंग नगर के गणेश पण्डालों का भ्रमण।
क्षेत्रवासियों के लिए की सुख समृद्धि की कामना।
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने विधायक कार्यालय से प्रारम्भ कर मोटरसाइकिल में सवार होकर नेताजी चौक,शिवाजी चौक,आजाद चौक, पटेल चौक,लोधी पारा,साहू पारा,दुर्गा चौक,इंद्रा चौक,कॉलेज चौक,बालाजी चौक,महामाया पारा, रविदास नगर,स्टेशन पारा,बजरंग चौक, बस स्टैंड,शास्त्री नगर,छात्र संघ होते हुए आरंग नगर के विभिन्न गणेश पंडालों का दौरा किया और क्षेत्रवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना कर श्रद्धालुओं से मुलाकात की। विधायक ने गणेशोत्सव के दौरान क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की, साथ ही सभी को त्यौहार को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।