पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
पार्षद कामरान अंसारी ने लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के अंतर्गत लोकसभा रायपुर के प्रत्याशी विकास उपाध्याय एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के साथ नारी न्याय योजना अंतर्गत फॉर्म भरवा कर की वोट की अपील ।
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड 34 के अंतर्गत लोकसभा चुनाव के दरमियान लोकसभा रायपुर के प्रत्याशी आदरणीय विकास उपाध्याय शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय गिरीश दुबे एवं ब्लॉक अध्यक्ष दीपा बग्गा के साथ नारी न्याय योजना के अंतर्गत फॉर्म भरवाए गए, जिसमें वार्ड के सभी सम्मानित महिलाएं एवं कांग्रेस के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।
पार्षद कामरान अंसारी ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री वार्ड हमेशा से कांग्रेसी वार्ड रहा है । इसलिए इस वार्ड में कांग्रेस कांग्रेस को अत्यधिक वोट पढ़ने की आशा है । एवं कहा कि वार्ड की जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है ।
पार्षद ने कहा जिन लोगों ने फॉर्म नहीं भरा है, पार्षद कार्यालय से फॉर्म एकत्रित कर सकते हैं, एवं फॉर्म को भरकर वार्ड पार्षद कार्यालय में जमा करें । इस फॉर्म भरने की प्रक्रिया में वार्ड अध्यक्ष मुजफ्फर जमा,रेणु आंटी, गुड्डी दीदी ,जरीना अली, फरजाना खान , सीमू डेविड दीदी,अनिता दीदी, ज्योति यादव, सीमा सोनवानी, चंचल उदय, जुम्मन खान,भावना थोटे, सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे ।