पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
अग्रवाल महिला मंडल गुढ़ियारी द्वारा समर कैंप 8दिवसीय मारुति मंगलम भवन में समापन किया गया समर केंप में 65+के समस्त समाज की महिलाओं का साड़ी और फल देकर सम्मान किया, साथ बच्चो का किड फैशन सो कराया और 8दिन तक ड्राइंग पेंटिंग, डांस क्लास का आयोजक किया.
मुरारका ने बताया की इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय के अग्रवाल, आदरणीय कैलाश मुरारका, आदरणीय लोकेश कांवड़िया ने कहा की हम home की उपयोगी सामान हर्बल produrts बनाते और ट्रेनिंग देते है,एवं महिला मंडल के अध्यक्ष माया मुरारका महामंत्री मती ममता अग्रवाल, संरक्षिका कविता अग्रवाल, अनीता, संध्या, प्रीती, अभिषेक, मितल,प्रभात, रामभगत अग्रवाल एवं सभा से आए सभी एवं हमारी गुड़ियारी के पदाधिकारी गण उपस्थिति रहे.