पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
छत्तीसगढ़ से संयोजक शर्मा और सह संयोजक त्रय सवन्नी, सिंह व सरला ने हिस्सा लिया, चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से अलग-अलग विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैयारियों में जुटी हुई है। इस कड़ी में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजकों-सह संयोजकों के लिए भाजपा की एक अखिल भारतीय कार्यशाला और बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न हुई जिसमें छत्तीसगढ़ समेत देशभर के संयोजक व सह संयोजक शरीक हुए।
भाजपा की इस कार्यशाला व बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, बी.एल. संतोष, शिव प्रकाश, तरुण चुग, अरुण सिंह, सुनील बंसल और विनोद तावड़े ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर उपस्थित संयोजकों-सह संयोजकों का मार्गदर्शन किया।
इस कार्यशाला व बैठक में छत्तीसगढ़ से प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, सह संयोजक त्रय भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, सौरभ सिंह व सरला कोसरिया ने हिस्सा लिया। कार्यशाला व बैठक में चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से अलग-अलग विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई और आगामी लोकसभा चुनाव में ‘अबकी बार-चार सौ पार’ के लक्ष्य के साथ भाजपा की शानदार जीत के लिए कमर कसकर कार्य करने के लिए आह्वान किया गया।