ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
आज राजधानी रायपुर( गढ़ कलेवा) में लोक जनशक्ति पार्टी (र.वि.पा) छत्तीसगढ़ (एन.डी.ए एलाइंस) की सामान्य बैठक हुई जिसमें शरत पांडे जी प्रदेश अध्यक्ष ( छत्तीसगढ़)-- मुकेश वर्मा महासचिव --हेमा वर्मा प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ)-- संतोष वर्मा मजदूर सेल (कार्यवाहक) अध्यक्ष एवं डॉ मिश्रा जी (सदस्य) की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ प्रदेश में पार्टी के विस्तार एवं मजबूती के लिए उपयुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति कर नियुक्ति पत्र दिया गया ।
जिनमें सर्वप्रथम प्रदेश उपाध्यक्ष हेतु मोहम्मद अनीस लाला दानी--
--प्रदेश महासचिव अरुण साहू--
--सचिव एवं मीडिया प्रभारी मो .यूनुस कुरैशी--
--मजदूर सेल (कार्यवाहक अध्यक्ष) संतोष शर्मा--
रायपुर जिला अध्यक्ष समीम खान एवं सरगुजा जिला अध्यक्ष पारस पटेल को नियुक्ति किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष शरत पांडे जी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया एवं नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिया गया।
अंत में अपना अपना पूर्ण परिचय के साथ पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन करने एवं पूर्ण निष्ठा लगन एवं ईमानदारी से कार्य करने की शपथ के साथ स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के आदर्शों एवं सपनों तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी के भी सपनों को साकार करने की मंशा अनुरूप कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध रहने की बात कही गई, सभी लोगों ने अपने-अपने विचार रखें जो पार्टी की चहुंमुखी उत्थान व छत्तीसगढ़ में मजबूत स्थापना हेतु सुनिश्चित पथ प्रशस्त करेंगे ।
रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी से भी पार्टी के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने भेंट मुलाकात की। वर्तमान रायपुर उपचुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (र .वि) के समर्थन करने के बातऔपचारिक तौर पर की गई।
इन्हीं आशा व उम्मीद के साथ आज की सामान्य सभा प्रसन्नता भरे माहौल व उत्साह भरे मन के साथ समापन हुई।